गोंडा, सितम्बर 21 -- गोण्डा, संवाददाता। उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली मुहैया कराने को लेकर पावर कार्पोरेशन ने उन फीडरों की जानकारी मांगी है जो अधिक राजस्व और अधिक उर्जा हानि वाले हैं। जिससे समुचित सहूलियतें दी जा सके। कार्पोरेशन के वाणिज्य निदेशक योगेश कुमार की ओर से भेजे पत्र डिवीजन वार इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। जिससे इसके तर्ज पर दूसरे फीडरों का सुधार किया जा सके। वहीं कार्पोरेशन के इस सवाल ने फीडर मैनेजरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विभाग के एसई एसके लोहाट का कहना है कि उच्चाधिकारियों के मांगी गई रिपोर्ट जल्द भेज दी जाएगी। खास है कि इस साल बड़े पैमाने पर उपखंड अधिकारियों और अवर अभियंताओं के तबादले के बाद जिले में अभियंताओं की कमी बनी है। बताया जा रहा है कि जितनी संख्या में यहां से तबादले किए गए, मांग के बावजूद अभी संख्या पूरी नहीं हो सकी। वही...