विशेष संवाददाता, नवम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश के अधिक रजिस्ट्री वाले जिलों पर योगी आदित्यनाथ सरकार की नजर है। ऐसे जिलों में औचक स्थलीय निरीक्षणों को अब और अधिक कराने का निर्णय लिया गया है। अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करेंगे। यह निर्णय हाल ही में धार्मिक और पर्यटन महत्व वाले क्षेत्रों में हुए भूमि सौदों की जांच के संदर्भ में व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए लिया गया है। पहले सभी जिलों में उप-निबंधक को हर माह 50, एडीएम को 25 और जिलाधिकारी को पांच औचक स्थलीय निरीक्षण किए जा रहे थे। उन्हें निर्देश दिया गया है कि इस संख्या को स्वत: और बढ़ा दिया जाए। स्टांप तथा पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने संपत्ति रजिस्ट्री प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और त्रुटि रहित निगरानी ...