अंबेडकर नगर, जुलाई 19 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र के महरुआ कस्बे की निवासी एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई। परिजन एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। महिला की मौत से सदमे में आए उसके चाचा ने भी दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उधर नवजात शिशु स्वस्थ बताया गया है। महरुआ कस्बा निवासी सोनी (22) पत्नी बुधिराम उर्फ पंकज जायसवाल को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटेहरी के उपकेन्द्र महरुआ ले जाया गया। गुरुवार को एएनएम उर्मिला देवी ने प्रसव कराया। बताया जाता है कि प्रसव के दौरान अधिक रक्तस्राव होने लगा, जिसे एएनएम नियंत्रण नहीं कर पाई। गुरुवार को करीब दो बजे जिला अस्पताल ले जाते समय सोनी की मौत हो गई। महरुआ उपकेन्द्र पर तैनात एएनएम उर्मिला देवी की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। अधिक ब्लीडिंग...