देवरिया, अगस्त 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। अधिक यूरिया की बिक्री करने वाले उर्वरक दुकानों के रजिस्टर का सत्यापन होगा। कृषि विभाग ने सर्वाधिक यूरिया बेचने वाले दुकानों की सूची बनाई है। डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानों से पिछले साल की अपेक्षा अधिक यूरिया बेची गयी है। किसानों का सत्यापन करने को कृषि विभाग ने उर्वरक विक्रेताओं से बिक्री रजिस्टर मांगा है। उर्वरकों की बिक्री ईपास मशीन से की जाती है। इसमें किसानों का अंगूठा लगाने पर उन्हे उर्वरक दिया जाता है। कृषि विभाग के एमएफएमएस पोर्टल का अवलोकन करने पर पाया गया कि पिछले वर्ष 1 अप्रैल-24 से 8 अगस्त-24 तक की अवधि में उर्वरकों की बिक्री की अपेक्षा इस साल 1 अप्रैल से 8 अगस्त-25 तक की अवधि तक अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। करीब डेढ़ दर्जन उर्वरक दुकानों से उर्वरक की विक्री संदेहात्सद होने पर उनका ...