बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- अधिक मूल्य पर बेची जा रही खाद, दुकानदार पर हुई कार्रवाई फोटो : डीडीसी : हरनौत प्रखंड की सरथा पंचायत में खाद दुकान की जांच करते डीडीसी श्रीकांत कुंडिलक खांडेकर व अन्य। हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड की सरथा पंचायत में चल रही योजनाओं की डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। इसमें कई गड़बड़ियां पायीं। पंचायत सचिव द्वारा योजनाओं में लापरवाही मिलने पर उसके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया। वहीं लोगों की शिकायत पर जांच में दोषी पाए जाने पर वहां के खाद दुकानदार पर भी कार्रवाई करने को कहा है। लोगों ने अधिक मूल्य पर खाद व डीएपी बेचने की शिकायत की थी। इसे डीडीसी ने जांच में सही पाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...