अयोध्या, सितम्बर 12 -- सोहावल,संवाददाता। सोहावल तहसील परिसर के आस-पास अधिक रुपए लेकर ई-स्टांप बेचने वाले जन सेवा केंद्र संचालकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। मामले की शिकायत एक अधिवक्ता ने संपूर्ण समाधान दिवस में किया था जिसके तहत यह जांच और कार्रवाई की गई है। आरोप है कि सोहावल तहसील के आसपास जन सेवा केंद्रों पर ई-स्टांप की बिक्री में अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत पूर्व बार अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्रा ने संपूर्ण समाधान दिवस सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया था। शिकायती पत्र में पूर्व बार अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने आरोप लगाया था कि सोहावल तहसील परिसर में स्टांप वेंडरों के पास लगभग डेढ़ साल से 10 रूपये का स्टांप नहीं है। ई-स्टांप लेने वाले ग्राहकों को तहसील परिसर के बाहर जनसेवा केंद्र संचालक सेRs.10 रूपये वाला स्टांप 30 से Rs.40 और Rs.100 रूपये ...