रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पिस्कामोड़ हेहल निवासी राजकुमार सिंह से साइबर अपराधियों ने अधिक मुनाफे का लालच देकर 4.39 लाख रुपए ठग लिए। इस संबंध में सिंह ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। राजकुमार की ओर से थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि टेलीग्राम के जरिये उनका संपर्क अर्पिता वर्मा नामक युवती हुई। उसने उन्हें एक ऐप भेजा और कहा गया कि इस एप्लिकेशन को पंजीकृत करने और निवेश करने पर उन्हें 17 प्रतिशत मुनाफा मिलेगा। इसके बाद ऐप के जरिये उनसे एक एप्लिकेशन को पंजीकृत कराया। साइट पर यह दिखा कि पैसा डॉलर में कनवर्ट हो रहा है। उसमें 17 प्रतिशत मुनाफा भी हो रहा है। सात से 27 सितंबर के बीच करीब 4.39 लाख रुपए निवेश किया। राशि की जब निकासी की तैयारी की तो उनसे सिक्योरिटी के तौर पर 2.56 लाख रुपए और मांगे गए। तब उन्...