बेगुसराय, जून 21 -- बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन के लाख प्रयास के बाबजूद स्टेशन के प्लेटफॉर्मो व ट्रेनों के पेंट्रीकारों में रेलनीर की जगह दूसरे घटिया ब्रांड की पानी बोतलों का काला कारोबार लगातार जारी है। वैसे समय-समय पर रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन पर व पेंट्रीकारों में पानी की बोतलों की जांच की जाती है लेकिन महज जुर्माना की कार्रवाई तक ही मामला सिमट कर रह जाता है। कंज्यूमर वॉइस की ओर से जागो ग्राहक जागो कैंपेन के तहत कराए गए सर्वे में रेलनीर को देशभर में क़्वालिटी में नंबर वन ब्रांड बताया गया। अब उसी रेल नीर का विकल्प बताकर कई निजी बोतलबंद पानी कंपनियों को रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में बेचने की अनुमति दी गई है। हालांकि, कई बार घटिया बोतलबंद पानी बेचने वालों पर जुर्माना भी लग चुका है। अभी तक यात्रियों को 15 रुपए में एक लीटर बोतल बंद पा...