शामली, जून 29 -- शामली। पिछले चार दिनों से लापता वृद्ध का शव दो दिन बाद सडीगली अवस्था में मिलने के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए ई-रिक्शा चालक एक हत्यारोपी को गिरफ्तारी किया है। पकडे गए अभियुक्त के पास से मृतक का मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद हुई है । गत 20 जून को क्षेत्र के मौहल्ला रामसागर निवासी 65 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र रहतुराम अपने घर से निकाला था, लेकिन वापस नही लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नही लग सका। वही 22 जून को थाना आदर्शमंडी पुलिस को जय जवान जय किसान इंटर कालेज मुण्डेट के बराबर वाले रास्ते पर उदयवीर पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मुण्डेट के खेत से सडीगली अवस्था में एक शव बरामद हुआ। जिसकी पुलिस ने शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। 24 जून को मौहल्ला रामसाग...