मधुबनी, दिसम्बर 21 -- बाबूबरही, निज संवाददाता।पूर्व के अधिक भुगतान की जांच कोर्ट स्तर पर चल रही है। सीएचसी स्तर से उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर संबंधित कोर्ट में जवाब भेज दिया गया है। जांच के दौरान जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत प्रसव के बाद लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि नकद दिए जाने से जुड़ी सूची में कई विसंगतियां सामने आई हैं। नकद भुगतान के मिलान में अनियमितता पाए जाने के बाद जिम्मेदार कर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए गए कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...