गया, अप्रैल 23 -- गया व्यवहार न्यायालय में 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल आयोजन कराने के उद्देश्य को लेकर बुधवार को स्पेशल विद्युत न्यायालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। प्रभारी विद्युत न्यायालय सह अपर जिला सत्र न्यायाधीश 12 विजय किशोर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। बिजली विभाग के न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य व विद्युत मामलों को 2 से 8 मई के बीच प्री-सिटिंग माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने पर जोर दिया गया। बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग प्रदान करेंगे एवं शासन द्वारा दी जाने वाली छूट का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधि...