लातेहार, अगस्त 2 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिले में जून-जुलाई में औसत से अधिक मात्रा में हुई बारिश के कारण धान,मक्का,आदि फसलों को काफी क्षति हुई हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण खरीफ फसलों की खेती बाड़ी पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। धान रोपनी के साथ-साथ मक्का, दलहन, तिलहन आदि फसलों की बुवाई पीछे चल रही है। बता दे कि जिले के 30 हजार हेक्टेयर में धान की रोपनी करने का लक्ष्य रखा गया है, परंतु लगातार हो रही बारिश के कारण अभी तक मात्र 16 हजार 738 हेक्टेयर में ही धान की फसल की बुवाई हो सकी है। इसके अलावा मक्का 19 हजार 960 हेक्टेयर में लगाया जाना है, परंतु बारिश के कारण 5 हजार 641 हेक्टेयर में ही मक्का लगाया गया है। बात करें दलहन कि तो 38 हजार 300 हेक्टेयर में दलहन लगाये जाने की लक्ष्य रखी गई है, परंतु अभी तक मात्र 6 हजार 778 हेक्टेयर में ही दलहन लगा ...