नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- साध्वी प्राची शुक्रवार को सहारनपुर के गांव मिरगपुर स्थित बाबा फकीरादास की सिद्धकुटी में चल रही श्रीराम कथा में पहुंचीं। यहां उन्होंने कहा कि पश्चिमी बंगाल के हालात पर चिंता जताई। वहीं, केंद्र सरकार से बंगाल की ममता सरकार बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। साथ ही उन्होंने हिंदू समाज से आह्वान किया कि मंदिर और मठों को बचाने के लिए अधिक बच्चे पैदा करें। श्रीराम कथा में पहुंचीं साध्वी प्राची ने कहा कि बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है वो एक समाज के खिलाफ खुला षडयंत्र है। इसलिए केंद्र बंगाल की ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करें। जिससे वहां कानून व्यवस्था बहाल हो सके और बहुसंख्यक समाज को सुरक्षित हो सके। साध्वी प्राची ने कहा कि इतने दिनों से बंगाल जल रहा है और बहुसंख्यक समाज पलायन करने को मजब...