बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- जहांगीराबाद स्थित एक इंटर कॉलेज के छात्र शुक्रवार को अधिक फीस वसूली के आरोप और अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे को और प्रबंधक ने छात्रों को समझाकर शांत किया। वहीं प्रधानाचार्य ने आरोपों को निराधार बताया है। शुक्रवार को शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज के छात्र कॉलेज में धरने पर बैठ गए। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज में अधिक फीस वसूली की जा रही है। इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई है। छात्रों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। छात्रों द्वारा कॉलेज में धरने की सूचना मिलने पर डिबाई सीओ प्रखर पांडे, अनूपशहर तहसीलदार संजय कुमार और जांच अधिकारी कॉलेज पहुंच गए। अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग और अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्रों ने धर...