बगहा, दिसम्बर 11 -- बेतिया, विधि संवाददाता। आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत की सफलता के मद्देनजर गुरुवार को प्रभारी जिला जज प्रमोद यादव ने व्यापक प्रचार प्रसार को ले जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा न्यायालय परिसर से रवाना किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को अपने सुलहनीय वादों का निपटारा नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराए जाने को ले उन्हें जागरूक करेगा। प्रचार रथ लोगों को लोक अदालत के माध्यम से मामले के निपटारा कराए जाने के फायदे से भी अवगत कराएगा। उन्होंने ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से निपटारा कराने जाने वाले वाद दोनों पक्षों के लिए बाध्यकारी होता है। क्योंकि लोक अदालत का निर्णय अंतिम होता है। इसके फैसले के विरुद्ध कोई अपील नहीं होती है। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दोनों ...