मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर। 17 घंटे तक पार्सल रखने पर रेलवे के पार्सल विभाग से जुड़े एक रेलकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में फिलहाल उनको इंचार्ज के सहयोग में रहने का आदेश दिया गया है। कर्मी का कहना है कि पार्सल का पैकेज दिल्ली से आया था और हावड़ा के लिए बुक किया गया था। मिथिला एक्सप्रेस में लोड करने के लिए पार्सल को प्लेटफॉर्म पर रखा गया था। इस बीच समस्तीपुर से आए अधिकारी ने सीसीआई से रिपोर्ट मंगवाकर उसे निलंबित कर दिया, जबकि पार्सल को बुक कराकर भेज दिया गया है। उसकी बुकिंग का टाइम और तारीख भी कंप्यूटर में दर्ज है। इसकी ऑनलाइन रिपोर्ट देखी जा सकती है। हालांकि, इस संबंध में समस्तीपुर रेलमंडल ने देर रात तक अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...