उरई, दिसम्बर 23 -- उरई। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण में अंतिम दिन तक आधा दर्जन आपत्तियां आने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को भेजी गई हैं। इसमें परीक्षा केंद्र दूर होने, छात्र आवंटन अधिक होने की शिकायत छात्रों अभिभावकों और प्रधानाचार्य ने दर्ज कराई है। जबकि नए विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाने के भी प्रस्ताव आए हैं। 10वीं 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में 37,809 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल होंगे। इंटरमीडिएट के 18,791 परीक्षार्थी और हाईस्कूल के 19018 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने जिले के 60 विद्यालयों को ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाया है। लेकिन ऑनलाइन बनाए गए परीक्षा केंद्र में पिछले साल की तरह इस बार भी खामियां ज्यादा मिली थी। माध्यम...