भागलपुर, अप्रैल 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एन. विजयलक्ष्मी ने कहा कि जहां मैत्री पशु धन सहायक हैं। उनकी मदद एआई के संदर्भ में ली जाए। जहां भी सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय मिले। उसकी पहचान कर उसकी प्रजाति बनाई जाये। इस प्रकार अच्छी प्रजाति वाली गाय का एक मदर फॉर्म भी बनाया जा सकता है। उन्होंने शनिवार को पशुपालन विभाग के पदाधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान ये बातें कहीं। बैठक में डीएम ने सलाह दी कि किसान सलाहकार का उपयोग पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन के कार्य के लिए भी किया जा सकता है। क्योंकि उन्हें जमीनी स्तर की काफी जानकारी रहती है। जमुई जिले के समीक्षा के दौरान बताया गया कि जमुई आकांक्षी जिला में शामिल है। इसलिए वहां सभी योजनाओं का प्रतिशत बढ़ाना होगा। बैठक में समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योज...