बिहारशरीफ, फरवरी 24 -- अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए पशुओं की देखभाल जरूरी : अध्यक्ष नस्ल सुधार के लिए सेक्स शौटेड सीमेन है बेहतर माध्यम दामोदरपुर में 210 पशुपालकों के बीच 2.41 लाख का बोनस वितरित फोटो डेयरी : दामोदरपुर में पशुपालकों के बीच बोनस का वितरण करते पटना डेयरी के अध्यक्ष संजय कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नगरनौसा प्रखंड की दामोदरपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति से जुड़े पशुपालकों के बीच सोमवार को शिविर लगाकर बोनस वितरण किया गया। मुख्य अतिथि पटना डेयरी के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए अच्छे नस्ल के पशु का पालन करें। साथ ही उसकी बेहतर तरीके से देखभाल करना भी जरूरी है। नस्ल सुधार के लिए डेयरी के माध्यम से सेक्स शौटेड सीमेन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी खासियत यह कि पशु मादा बच्चे को जन्म देती है। उन्ह...