लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ। मानक विहीन और ओवरचार्जिंग कर पानी की बोतलें बेचे जाने की शिकायत पर कैटरिंग और आरपीएफ की टीम ने बुधवार को ट्रेनों की औचक जांच की। इस दौरान पद्मावती एक्सप्रेस में पानी बेच रहे एक वेंडर को पकड़ा। जांच में पाया कि बेचे जाने वाला पानी मानक विहीन है। ओवर चार्जिंग भी की जा रही है। इस पर टीम ने वेंडर के पास से सौ के आसपास मिली बोतलों को सीज कर दिया। वेंडर पर कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...