श्रावस्ती, जुलाई 17 -- श्रावस्ती, संवाददाता। उर्वरक ओवररेटिंग, कालाबाजारी को रोकने के लिए उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान एक उर्वरक विक्रेता को अधिक मूल्य पर (ओवररेटिंग) खाद बेचते पाया। इसे लेकर विक्रेता के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया गया। इसे लेकर खाद विक्रेताओं में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र ने उर्वरक की बिक्री अधिक दामों पर करके कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी। इसे लेकर उन्होंने गुरुवार को उर्वरकों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने विकास क्षेत्र गिलौला के सोनवा स्टोर पर संचालित मेसर्स नित्या ट्रेडर्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने यूरिया खरीदकर ले जा रहे किसान से पूछा कि कितने में एक बोरी खरीदी है। इस पर किसान ने बताया कि...