गिरडीह, अगस्त 11 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों व बाजारों में संचालित बीज भंडार दुकानों में मनमानी ढंग से यूरिया एवं डीएपी खाद की बिक्री की जा रही है। जिससे क्षेत्र के किसानों को महंगे दामों में यूरिया व डीएपी खाद की खरीदी करनी पड़ रही है। इस संबंध में लूटन वर्मा, कामेश्वर वर्मा, अशोक वर्मा, सीताराम राय, भागवत सिंह, रंजीत सिंह, होरिल यादव, प्रकाश राय, अनिल राय, महेंद्र राय, अरुण राय, फाल्गुनी राय, पवन राय, मुकेश राय, मनोज साव, रंजीत राय, सदानन्द राय, पंचदेव राय, प्रमोद यादव, सिकंदर यादव आदि किसानों ने रविवार को बताया कि खरीफ फसल में धान की खेती करने के लिए किसानों को उर्वरक की आवश्यकता पड़ती है। बताया कि यूरिया खाद की सरकारी दर 266 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की बोरी निर्धारित है। लेकिन यहां की दुकानों में 370 से 40...