बिजनौर, नवम्बर 12 -- राजकीय कृषि निवेश भंडार पर सरकारी रेट से अधिक रेट पर किसानों को गेहूं का बीज बेचने की डीएम से हुई शिकायत के बाद उपकृषि निदेशक डा. घनश्याम वर्मा ने राजेन्द्र सिंह प्रभारी राजकीय कृषि निवेश भंडार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने सोमवार को डीएम जसजीत कौर से शिकायत की थी कि कि राजकीय बीज भंडार पर किसानों को आधारीय और प्रमाणित बीज सरकारी रेट से अधिक दाम पर बेचा जा रहा है। उन्होंने डीएम को बताया था कि किसानों को गेहूं के बीज का कट्टा 1050 ओर 1150 रुपये में दिया जा रहा है जबकि उनकी कीमत काफी कम है। डीएम से हुई शिकायत के बाद उपकृषि निदेशक ने गोदाम प्रभारी को निलम्बित कर दिया है। गोदाम प्रभारी को किसानों से गेहूं बीज पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेने, किसानों को ...