ललितपुर, दिसम्बर 7 -- मड़ावरा। किसानों को निर्धारित दामों पर यूरिया दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने औचक निरीक्षण शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में एसडीएम मड़ावरा कई खाद विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर गए और स्टाक का रजिस्टर से मिलान किया। दुकानों के बाहर खाद के दामों का बोर्ड लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि निर्धारित से अधिक दामों पर खाद बेची तो कार्रवाई तय है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर और भंडारण व्यवस्था की जांच की। उन्होंने कालाबाज़ारी, अवैध भंडारण या अधिक मूल्य वसूली पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी दुकानदारों को दर सूची प्रदर्शित करने और किसानों को सही तौल पर खाद देने के निर्देश दिए गए। साथ ही दुकानों की स्वच्छता और अभिलेखों को अपडेट रखने की हिदायत दी गई। एसडीएम ने किसानों से कहा कि अगर कोई विक्रेता निर्...