मुंगेर, जुलाई 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में एनएसएस इकाई की ओर से पौधरोपण किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम के तहत फलदार और छायादार पौधे लगाए। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि पूरे विश्व में बड़ी तेजी से जनसंख्या वृद्धि हो रही है। इसके अनुपात में पौधरोपण की रफ्तार धीमी है। इसलिए आज पौधरोपण की आवश्यकता पर विशेष जोर की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या का सही अनुपात किसी भी राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण संसाधन है। अधिक जनसंख्या के कारण रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है। इसलिए जनसंख्या नियंत्रण काफी आवश्यक है। इसके...