बिहारशरीफ, अक्टूबर 22 -- अधिक गहराई वाले छठ घाटों पर गोताखोर रहेंगे तैनात रेलवे पटरी किनारे के घाटों पर बैरीकेडिंग करायी जाएगी डीएम व एसपी ने शहरी क्षेत्र के छठ घाटों का किया निरीक्षण शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में 16 तो बरबीघा में हैं 12 घाट फोटो 22 शेखपुरा 01 - शहर के रतोईया नदी छठ घाट बुधवार को का निरीक्षण करते डीएम आरिफ अहसन व एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में अधिक गहराई वाले छठ घाटों पर गोताखोरों की तैनाती होगी। साथ ही रेलवे ट्रैक के किनारे के दो घाटों पर बैरीकेडिंग और मानव शृंखला बनाकर सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। डीएम आरिफ अहसन ने बुधवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान घाटों पर बेहतर व्यवस्था बहाल करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों की साफ - सफाई हो रही...