बस्ती, अगस्त 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। कप्तानगंज विकास खंड के बैहार में स्थित ओझा खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य ने की। इस दुकान का एक दिन पहले संयुक्त निदेशक कृषि रामबचन राम ने औचक निरीक्षण कर खाद वितरण का सत्यापन किया था। सत्यापन में सामने आया था कि किसान के नाम पर अधिक खाद देना दिखाया गया, लेकिन वास्तव में उतनी खाद नहीं दी गई। संयुक्त निदेशक कृषि रामबचन राम, जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य ने शनिवार को कप्तानगंज के बैहार स्थित ओझा खाद भंडार की जांच किया था। जांच के दौरान पता चला कि दीपक ओझा के नाम पर 46 बोरी खाद दी गई, लेकिन उन्हें 27 बोरी यूरिया खाद दी गई थी। शिवबहाल ओझा के नाम पर 47 बोरी खाद बेचा जाना दिखाया गया, लेकिन उन्होंने केवल छह बोरा खाद लिया था। किसान लल्लू प...