अमरोहा, फरवरी 14 -- 63 केवी ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जो ओवरलोड होने की वजह से आए दिन खराब होता रहता है। जिसके चलते कई दिन तक बिजली ठप हो जाती है। अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगने से समस्या का समाधान हो जाएगा। आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार इस बाबत गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शन करने वालों में पुरुषोत्तम, सुरेश, उदल, बिजेंदर, डोरी, चंद्रपाल सिंह, निरॊती, अशोक, सतपाल, कमल सिंह ,राजू, पंकज इंद्रजीत आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...