उरई, नवम्बर 6 -- इटावा, संवाददाता। बिजली विभाग में फ्रेंड्स कॉलोनी प्रथम और फ्रेंड्स कॉलोनी द्वितीय फीडर पर अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए हैं। जिससे ओवरलोडिंग और बार-बार होने वाले फाल्ट से निजात मिलेगी और निर्वाध सप्लाई चलती रहेगी। फ्रेंड्स कॉलोनी प्रथम पर 8 एमबीए के स्थान पर 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है जबकि फ्रेंड्स कॉलोनी द्वितीय पर 5 एमबीए के स्थान पर 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इन स्थानों पर बिजली सप्लाई की स्थिति को देखते हुए अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं ।इन नए ट्रांसफार्मर ने काम करना भी शुरू कर दिया है। अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्र ने बताया कि सप्लाई की निरंतरता बनाए रखने और बार-बार होने वाले फाल्ट से निजात पाने के लिए यह परिवर्तन किया गया है ।उन्होंने बताया कि दोनों बिजली घरों पर नए ट्रांस...