प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 11 -- देल्हूपुर। रानीगंज डिवीजन क्षेत्र से जुड़े हरनाहपुर पंडितपुर गांव के राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने एसडीओ अभिनव कुमार से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, गांव में 25 मकानों को बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए 10 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है। ट्रांसफॉर्मर पर अधिक भार होने की शिकायत पर क्षेत्रीय पूर्व विधायक के प्रयास से 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर लगाने का भरोसा दिया गया। इस माह 10 दिन के भीतर तीन बार ट्रांसफॉर्मर जला, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की ओर से अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...