बेगुसराय, दिसम्बर 8 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। जरूरतमंद सभी किसानों को खाद बिक्रेता उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराएं। निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूलने की शिकायत मिलने पर आरोपित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे खाद बिक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। सोमवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक में प्रखंड कृषि अधिकारी रश्मि कुमारी ने यह चेतावनी खाद बिक्रेताओं को दी। उन्होंने सभी जरूरतमंद किसानों को सुगमतापूर्वक खाद उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। बैठक में लाइसेंसधारी सभी खाद विक्रेताओं के स्टॉक की अद्यतन समीक्षा भी की गई। मौके पर खाद दुकानदारों ने बताया कि उनके यहां खाद की कोई कमी नहीं है। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने की। संचालन प्रखंड कृषि समन्वयक रंजय कुमार ने किया। बैठक में कृषि समन्वयक मनोरंजन ...