प्रयागराज, जनवरी 27 -- श्रद्धालुओं से मनमानी किराया वसूली करने वाले ऑटो व ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ आरटीओ ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। लोगों को जागरूक करने के लिए प्रमुख टैम्पो-टैक्सी, अस्थायी बस स्टैंड और होल्डिंग क्षेत्रों में किराया सूची प्रदर्शित कर दी गई है। इससे यात्रियों को निर्धारित दरों पर सुविधाएं मिल सकेंगी। एआरटीओ अलका शुक्ला ने बताया कि परिवहन विभाग ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए हेल्प लाइन व्हाट्सएप नंबर 8090020585 जारी किया है। अब तक इस नंबर पर मिली शिकायतों के आधार पर 22 वाहनों को नोटिस जारी किए गए हैं। 12 वाहनों के पंजीकरण/परमिट निलंबित किए गए हैं और 15 वाहनों के खिलाफ चालान किया गया है। सिविल लाइंस, झूंसी, धूमनगंज, तेलियरगंज, बैरहना समेत अन्य जगहों से मिल रही शिकायतों के आधार पर गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई जारी है...