मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में अधिक उम्र वाले 40 से ज्यादा अभ्यर्थियों को भी अनुकंपा नियुक्ति का मौका मिलेगा। इन अभ्यर्थियों को पहले चरण की नियुक्ति में उम्र अधिक होने के कारण मौका नहीं मिला था। इसको लेकर विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया था। उम्र सीमा में छूट का निर्देश मिलने के बाद मिला इन अभ्यर्थियों को अब नियुक्ति का मौका मिल रहा है। जिले में 100 से अधिक अभ्यर्थी अब भी अनुकंपा नियुक्ति से वंचित हैं। इसमें तीन तरह के अभ्यर्थी हैं। उम्र सीमा अधिक वालों के अलावा निर्धारित समय के बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी रोका गया था। इसके अलावा दर्जन भर से अधिक अभ्यर्थियों के कागजात में गड़बड़ी है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि नियुक्ति समिति की बैठक में इन सभी को रखा गया। निर्धारित समय के बाद आवेदन करने वा...