पलामू, मार्च 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला प्रशासन मंइयां सम्मान योजना का सत्यापन करते हुए अबतक केवल 1155 लाभुकों का नाम सूची से हटाया है। सभी का उम्र 51 वर्ष से अधिक होने के कारण सूची से हटाया गया है। परंतु राज्य स्तर पर डाटा वेरिफिकेशन के क्रम में करीब 88 हजार लाभुकों की सूची डुप्लीकेट की श्रेणी में चला गया है। इस कारण इन लाभुकों को योजना का लाभ फिलवक्त नहीं दिया जाएगा। लाभुक अगर दावा करते हुए अपेक्षित दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे, उसके बाद विचार किया जाएगा। जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने कहा राज्य सरकार ने पलामू जिले में मंइयां सम्मान योजना के 2,84,006 लाभुकों को मार्च माह में पेंशन देने के लिए पोर्टल पर डाटा उपलब्ध कराया है। इसी के आधार पर मईयां सम्मान की राशि भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। वैसे लाभुक ...