सिद्धार्थ, अप्रैल 18 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर जिले में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास चार से पांच बीघा ही खेत है और उन्होंने दो सौ से ढाई सौ कुंतल धान बेचा है। ऐसे लोगों पर दो तरफा मार पड़ रहा है। पहले तो अधिक धान-गेहूं बेचने के आरोप में कई राशनकार्ड धारकों का राशनकार्ड निरस्त कर दिया गया है। अब जांच के लिए गठित एसआईटी की रडार पर भी हैं। इससे वह लोग परेशान हैं। जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए धान खरीद घोटाले की जांच में हर दिन नया मामला सामने आ रहा है। पुलिसिया जांच की आंच उन किसानों तक भी पहुंचने लगी है जिनके पास खेत तो कम है पर क्रय केंद्रों पर उपज अधिक बेची हैं। पुलिस कई किसानों से पूछताछ कर भी चुकी है और कुछ के पास नोटिस भेज सवाल जवाब करने के लिए बुलाया है। वहीं जिले में 600 से अधिक किसान ऐसे हैं जिनके नाम से राशनकार्ड बना ...