लखीमपुरखीरी, मई 19 -- चपरतला, संवाददाता। डीसीएम श्रीराम चीनी मिल की ओर से किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। किसानों को अधिक उपज पाने के नवीन तरीकों की जानकारी दी गई। साथ ही मौजूदा समय में खेतों में होने वाले जरूरी कार्यो पर भी विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से अवगत कराते हुए उनके सवालों का समाधान भी किया। साथ ही चीनी मिल की ओर से चलाए जा रहे अधिक उपज अभियान के बारे में भी विस्तारज्ञपूर्वक जानकारी दी गई। किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अपनी खेती में अपनाने की इच्छा जताई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक (यूपीसीएसआर) डॉ. डीबी सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. एचके त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक ए सिद्दीकी सहित मिल के अधिकारी गण व काफी किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...