उरई, दिसम्बर 2 -- कालपी। बहुउद्देशी महेवा किसान सेवा सहकारी समिति में सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह जादौन ने कहा भूमि को बंजर होने से बचाने के लिए किसानों को जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए। कहा बहुउद्देशीय सहकारी समितियां के माध्यम से किसानों को खाद-बीज दिए जाते हैं।छोटी-छोटी समिति इसी व्यवसाय के माध्यम से धन अर्जन करती हैं। इन समितियां में सदस्यों का हिस्सा जमा रहता है। कुछ कमियों के कारण समस्या चल रही हैं लाभ होने पर सदस्यों का इसका लाभांश वितरण किए जाने का प्रावधान है। वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में सुमित को मजबूत बनाने के लिए किसानों एवं वहां मौजूद संचालकों के द्वारा कई सुझाव दिए। किसानों ने कहा कि खाद की पर्याप्त मात्रा ना आने से समस्या हो जाती हैं जबकि खाद की बिक्री प्रतिदिन हो सकती है। आता इटोरा सहकारी समिति के सचिव...