लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। स्थानीय चीनी मिल ने किसान गोष्ठी कर गन्ना बुबाई को लेकर जानकारी दी। ग्राम कापरहा में चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना ने कृषकों को बताया कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई रिंग पिट विधि से करने में किसानों को दो आंख के टुकड़े काटकर गड्ढे से गड्ढे की दूरी कम से कम 4 फिट तथा गड्ढे का डाया 2 से 3 फिट पर गन्ना बुवाई करना चाहिए। इस विधि से बोए गए गन्ने के सभी कल्ले मिल योग्य गन्ना बनते हैं, गन्ना गिरता नहीं है तथा सिंचाई खाद व कीटनाशक का प्रयोग आसानी से गड्ढों में किया जा सकता है। साथ ही प्रबंधक गन्ना सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि मिल क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में उन्नतशील प्रजातियों का बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए बीज उपलब्ध है। चीनी मिल द्वारा भी कृषको को उपलब्ध कराया जा रहा है। मृदा उपचार...