लखीसराय, अगस्त 10 -- कजरा, एक संवाददाता। बाजार में हरी एवं ताजी सब्जियों के अधिक उत्पादन की लालच में किसान सब्जियों मो जो केमिकल मिला रहे हैं उससे सब्जी फायदेमंद की जगह मीठा जहर बनता जा रहा है। अधिक उत्पादन के लोभ में किए जा रहे हानिकारक केमिकल के उपयोग से यह सब्जियां स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। साथ ही इससे पर्यावरण को भी खतरा पैदा हो रहा है। कुछ किसानों द्वारा सब्जियों के पैदावार बढ़ाने के लिए पशुओं को दी जाने वाली प्रतिबंधित इंजेक्शन आक्सीटोसिन का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि सूई के प्रयोग से सब्जियों में जहां रातो रात 4 से 6 गुना की बढ़ोतरी होती है वहीं सब्जियों के ऊपरी भाग पर एक विशेष प्रकार की चमक आ जाती है जो ताजा और पुष्ट होने का एहसास कराती है। किसान लत वाले पौधे जैसे लौकी,खीरा,परवल,झींगा आदि...