मधुबनी, मई 12 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीबी उन्मूलन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के नर्दिेश पर जिले में वल्लरेबल पापुलेशन (उच्च प्राथमिकता) वाले प्रखंडों व पंचायत में सघन टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत होगी। जिसके तहत जिन क्षेत्रों में टीबी के अत्यधिक मरीज पाए गए हैं वैसे क्षेत्र में मैपिंग कर टीबी के मरीज की खोज की जाएगी। वहां के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के माध्यम से नश्चिय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर पोर्टेबल एक्स-रे के माध्यम से टीबी की जांच की जाएगी। शिविर का आयोजन में जनप्रतिनिधि की भूमिका अहम होगी। नॉन कम्युनिकेबल डिसीज (बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन सहित अन्य रोगों की भी जांच की जाएगी। टीबी की जांच शिविर में ही पोर्टेबल एक्स-रे के माध...