एटा, जून 26 -- जिले की ग्राम पचायतों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए पंचायती राज विभाग जल्द ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। इस कार्य से एक पंत दो काज होंगे, एक तरफ गांव को जगह-जगह पड़ी गंदगी से निजात मिलेगी, दूसरी तरफ ग्राम पंचायतों की आमदनी भी बढ़ेगी। गुरुवार को डीपीआरओ प्रीतम सिंह ने बताया कि जिले की पांच हजार या उससे अधिक आबादी वाली कुल 38 चिन्हित ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई एवं जागरुकता अभियान की शुरूआत की जाएगी। इसके तहत संबंधित ग्राम पंचायतों के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के साथ डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुविधा दी जाएगी। इस सुविधा के एवज में प्रत्येक घर से प्रतिदिन एक रुपया शुल्क बतौर लिया जाएगा। इससे एक ओर ग्राम पंचायतों की आय में इजाफा होगा, वहीं दूसरी ओर गांव के लोगों को भी सफाई से...