बिजनौर, जुलाई 9 -- उपकृषि निदेशक कार्यालय में जिला कृषि रक्षा अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने जिले के कीटनाशक लाइसेंसधारी थोक एवं फुटकर विक्रेताओं की बैठक की। उन्होंने ने आह्वान किया कि वह नियमानुसार अधिकृत कीटनाशी रसायन लाइसेंसधारी थोक फुटकर विक्रेताओं से ही रसायन खरीदना सुनिश्चित करें। जिला कृषि रक्षा अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि अपर कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) कृषि निदेशालय द्वारा दिये गए निर्देश पर ग्रो सेफ फूड अभियान नकली, मिलावटी, घटिया, अपंजीकृत व बिना लाइसेंस वाले कीटनाशकों से सावधान के अन्तर्गत निर्दिष्ट निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में उनके व कृषि रक्षा अनुभाग द्वारा उपस्थित जनपद के समस्त कीटनाशी लाइसेंसधारी थोक एवं फुटकर को निर्देश देते हुए अवगत कराया क...