सीवान, अगस्त 12 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोमवार को कानू समाज ने 13 अगस्त को टाउन हॉल में आयोजित होने वाले कानू अधिकारी रैली की तैयारी को लेकर एक अहम बैठक की। इस दौरान बताया गया कि जिलाध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को सीवान टाउन हॉल में कानू अधिकार रैली आयोजित होगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह कानू अधिकार रैली ऐतिहासिक होने वाली है। इसके मुख्य अतिथि होंगे कानू विकास संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अजय कानू और विशिष्ट अतिथि होंगे। बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, लोक सभा संसद सुदामा प्रसाद, विधान पार्षद राधाचरण सेठ, विधायक प्रमोद कुमार, एमएलसी राजेंद्र गुप्ता, विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं बिहार सरकार में उद्यमी एवं व्यवसाय आयोग के सदस्य गणेश कानू आदि कार्यक्रम में शामिल होंगे। वरीय उपाध्य...