समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- समस्तीपुर। अधिकार यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 19 सितंबर को जिला आयेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में वो आधा दर्जन जगहों पर जनसभा करेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सोमवार को जिला राजद की एक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने की। इस दौरान जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि 19 को दोपहर 1 बजे में रोसड़ा, 2.30 बजे अंगारघाट तथा शाम 4.30 बजे नेता प्रतिपक्ष जितवारपुर पहुंचेंगे। जहां रोसड़ा, अंगारघाट तथा जितवारपुर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। रात्रि विश्राम जिला अतिथिगृह में होगा। इसके बाद 20 सितंबर को सुबह 9 बजे जिला अतिथिगृह से प्रस्थान करके 09.30 बजे मुसरीघरारी, 10 बजे ताजपुर पहुंचेंगे। जहां हाइस्कूल मैदान ताजपुर में जनसभा को संबोधित करें...