चतरा, दिसम्बर 6 -- कुंदा प्रतिनिधि प्रखण्ड क्षेत्र के मेदवाडीह गांव निवासी विधवा नगिया देवी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तालकेश्वर दास के निर्देशानुसार अधिकार मित्र अजित कुमार के सहयोग से आवास योजना के तहत आवास व पेंशन योजना का लाभ मिला। अजित कुमार ने विधवा नगिया देवी की समस्या को समझा और उनकी मदद के लिए आगे आए। उन्होंने आवश्यक दस्तावेजों को पूरा करने में मदद की और आवास व पेंशन योजना के लिए आवेदन करवाया। जिसका परिणाम हुआ कि आज विधवा के पास अपना पक्का मकान है एवं पेंशन योजना का लाभ भी उन्हें मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। नगिया देवी ने अधिकार मित्र अजित कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कि उनकी मदद के बिना यह संभव नहीं था।अजित कुमार प्रखण्ड क्षेत्र के असहाय लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ प्रति व...