बरेली, सितम्बर 8 -- भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने रविवार को कश्यप समाज की जन चेतना बाइक रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपना अधिकार लेकर दिखाने का अब समय आ गया हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि अब तक कश्यप निषाद समाज को सब ने ठगा हैं, झूठे वायदे कर वोट तो ले लिया लेकिन 17 पिछड़ी जातियों को एससी आरक्षण का दर्जा नही दिया। अब तक समाज को कुछ नहीं मिला। बाइक रैली संजय नगर मार्ग स्थित महर्षि कश्यप चौक से शुरू होकर चौपला चौराहा बदायूं रोड़ होते हुए धर्मेंद्र कश्यप के कांधरपुर आवास पर समाप्त हुई। इस दौरान राहुल कश्यप, आरके कश्यप, हनी सिंह, अरुण कश्यप, रामलाल कश्यप, सुनील कश्यप, राजू मौर्य, राजकिशोर कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...