महाराजगंज, अगस्त 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा/सम्बद्ध साहू तैलिक कल्याण समिति के तत्वावधान में निचलौल ब्लाक इकाई का गठन घोड़हवा स्थित साहू समाज के ब्लाक कार्यालय पर हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू ने की तथा संचालन जिला संयोजक लालजी गुप्ता ने किया। इसमें आगामी पांच अक्टूबर को निचलौल में होने वाली अधिकार महारैली को लेकर रणनीति बनाई गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिकार महारैली का आयोजन किया जाएगा। इसे सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक समाज के लोगों को जोड़ा जा रहा है। जिला संयोजक ने कहा कि अधिकार पाने के लिए संगठित होकर आंदोलन करना जरूरी है। वहीं राजकुमार गुप्ता ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी समाज अपने अधिकार से वंचित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान रामानंद गुप्ता ने कहा कि सम...