अलीगढ़, जुलाई 31 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री महेश्वर इंटर कालेज की प्रबंध समिति को लेकर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा अजब गजब कार्रवाई को पत्र लिखा जा रहा है। जबकि मामला सोसायटी में चल रहा है। इस बीच किसी प्रशासक को तैनात नहीं किया जा सकता है। फिर भी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के पत्र पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीन नामों को प्रस्ताव मंडलीय संयुक्त शिक्षा भेज दिया है। श्री महेश्वर इंटर कालेज की प्रबंध समिति में प्रशासक की नियुक्ति को लेकर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कुछ अधिक ही जल्दीबाजी में हैं। तीन दिन पहले मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रबंध समिति को नोटिस जारी का एक सप्ताह में साक्ष्य मांगे थे। वहीं दूसरी ओर जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र जारी कर प्रशासक की नियुक्ति के नामों का प्रस्ताव भी मांग लिया गया। समिति अभी अपना...