मधुबनी, सितम्बर 7 -- जयनगर। प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान के निकट विवाह भवन के कुशेश्वर दास नगर बसंत दास हॉल में इंडियन इंक्लूसिव पार्टी का मधुबनी जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। इंकलाब यात्रा के तहत शुक्रवार देर शाम हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी जिला अध्यक्ष मुनीन्द्र दास व मंच संचालन प्रखण्ड अध्यक्ष बलिराम दास ने किया। वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय पान महासंघ व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.आई. पी. गुप्ता पान, तांती, ततमा समाज के हक, आरक्षण व राजनीतिक भागीदारी को ले आवाज बुलंद कर रहे है। केंद्र व राज्य सरकार भेदभाव कर इसे नजर अंदाज कर रही है। पान समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा व राजनीतिक प्रतिनिधित्व को एकजुट हो संघर्ष करने का आह्वान किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद, प्रदेश कोर कमिटी सदस्य व अखिल भारतीय पान महासंघ ...