बेगुसराय, अप्रैल 23 -- बीहट। बीहट नगर परिषद के उपमुख्यपार्षद ऋषिकेश कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री के द्वारा उपमुख्य पार्षद को मुख्य पार्षद की तरह ही गाड़ी, ऑफिस व कर्मी की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि उपमुख्य पार्षद को अन्य अधिकार मिलें, इसके लिए उपमुख्य पार्षदों का संघर्ष अभी जारी रहेगा। बिहार उपमुख्य पार्षद संघ की कोर कमेटी के सदस्य ऋषिकेश कुमार ने कहा कि पहली बार नगर निकायों में सीधे जनता ने मुख्य तथा उपमुख्य पार्षद का चुनाव किया, लेकिन अधिकार केवल मुख्य पार्षद को ही मिला। गाड़ी, ऑफिस व कर्मी की मिली सुविधा को अभी भी नाकाफी बतलाते हुए उन्होंने कहा कि सशक्त स्थायी समिति बनाने, शिक्षा समिति तथा विकास के हर कार्य की फाइल उपमुख्य पार्षद को मिलने तक उपमुख्य पार्षदों का संघर्ष जारी रहेगा। दिशा की बैठक मे...